शनिवार, 17 नवंबर 2012

तेजाब के इंजेक्शन से हमला


तेजाब के इंजेक्शन से हमला

(दीपांकर श्रीवास्तव)

लखनऊ (साई)। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के तुलसीपुर कस्बे में आज जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने तेजाब डालकर एक परिवार के तीन सदस्यों को गम्भीर रुप से घायल कर दिया और उनमें से एक को तेजाब भरा इंजेक्शन भी लगा दिया। पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि तुलसीपुर कस्बे की रहने वाली 75 वर्षीय महिला कमरुन्निसा की जमीन पर शाम को कुछ दबंग लोगों ने कब्जा करना शुरु कर दिया, जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने कमरुन्निसा, उनके भाई लैश मोहम्मद (45) तथा बेटी नजमा (25) पर तेजाब डाल दिया।
सूत्रों ने आगे बताया कि इस वारदात में तीनों लोग गम्भीर रुप से झुलस गये। इतना ही नहीं, दबंगों ने कमरुन्निसा की कमर में तेजाब भरा इंजेक्शन लगा दिया। सूत्रों ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गम्भीर बतायी जाती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: