परमाणु बम नही बना रहा ईरान!
(साई इंटरनेशनल डेस्क)
विएना (साई)। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आई ए ई ए ने कहा है कि ईरान, अपने फरदाओ भूमिगत संयंत्र में यूरेनियम संवर्धन की क्षमता दोगुनी करने के लिए तैयार है। एजेंसी ने पारचिन सैन्य ठिकाने में तत्काल जांच की अनुमति मांगी है। ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में आई ए ई ए की तिमाही रिपोर्ट शुक्रवार को विएना में जारी की गई।
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यदि ईरान अपने यूरेनियम संवर्धन क्षमता को नये सेंट्रीफ्यूज के जरिए बढ़ा लेता है, तो परमाणु बम बनाने की अवधि और भी कम हो जाएगी। आईईए ने पार्किन के सैनिक ठिकाने पर सबूतों को हटाने की कोशिशों को जांच के लिए गहरा धक्का बताया है और ईरान से फौरन अपने परमाणु इंस्पैक्टर्स को वहां जाने देने की मांग की है। पश्चिमी देशों और इस्राइल का कहना है कि ईरान परमाणु बम बनाने में जुटा है ईरान ने इसका खंडन किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें