म.प्र. श्रमजीवी पत्र्कार संघ का सम्मेलन १८
(सादिक खान)
सिवनी (साई)। म प्र श्रमजीवी पत्र्ाकार संघ की जिला इकाई का एक विशेष सम्मेलन आगामी १८ नंववर दिन रविवार को जिला मुख्य्ाालय्ा मे आय्ाोजित किय्ाा गय्ाा है जिसमे संघ के प्रदेश एवं संभागीय्ा स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहकर श्रमजीवी पत्र्ाकार साथिय्ाो को मार्गदर्शन देगे। म प्र श्रमजीवी पत्र्ाकार संघ के जिला अध्य्ाक्ष वाहिद कुरैशी ने उक्ताशय्ा की जानकारी देते हुए बताय्ाा कि म प्र श्रमजीवी पत्र्ाकार संघ के प्रदेश अध्य्ाक्ष शलभ भदौरिय्ाा के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति मे प्रदेश के सभी जिला मुख्य्ाालय्ाो मे इस तरह के सम्मेलन आय्ाोजित किय्ो जा रहे है इसी कडी मे सिवनी जिला मुख्य्ाालय्ा मे भी जिला इकाई के तत्वाधान मे य्ाह सम्मेलन आय्ाोजित किय्ाा गय्ाा है। श्री कुरैशी ने बताय्ाा कि म प्र श्रमजीवी पत्र्ाकार संघ के इस सम्मेलन मे म प्र श्रमजीवी पत्र्ाकार संघ के प्रदेश अध्य्ाक्ष शलभ भदौरिय्ाा विशेष रुप से उपस्थित रहेकर पत्र्ाकार साथिय्ाो का मार्गदर्शन करेगे। साथ ही संघ के संभागीय्ा अध्य्ाक्ष परमानंद तिवारी, महामंत्र्ाी नलिनकांत बाजपेय्ाी एवं संघ के सिवनी जिला प्रभारी अली साहव की उपस्थिति भी रहेगी। १८ नवंबर को आय्ाोजित इस सम्मेलन मे मुख्य्ा अतिथि के रुप मे जहां जिले के प्रभारी मंत्र्ाी नाना भाऊ मोहोड उपस्थित रहेगे वही विशिष्टअतिथि के रुप मे महाकौशल विकास प्राधिकरण के अध्य्ाक्ष नरेश दिवाकर, जिला सहकारी बैक के अध्य्ाक्ष अशोक तेकाम, सिवनी विधाय्ाक श्रीमति नीता पटैरिय्ाा, बरघाट विधाय्ाक कमल मर्सकोले, एवं सिवनी नगरपालिका अध्य्ाक्ष राजेश त्र्ािवेदी उपस्थित रहेगे। सम्मेलन के संबंध मे श्री कुरैशी ने बताय्ाा कि प्रदेश व जिले के पत्र्ाकार साथिय्ाो के हको की लडाई लडने के लिए प्रदेश का एक मात्र्ा पंजीकृत इस श्रमजीवी पत्र्ाकार संघ के माध्य्ाम से जहां प्रदेश सरकार के माध्य्ाम से पत्र्ाकार साथिय्ाो के लिए विभिन्न य्ाोजनाऐ मंजूर करवा ली गय्ाी है वही शेष लंबित मांगो की पूर्ति के लिए भी प्रदेश स्तर के पदाधिकारी लगातार प्रय्ाास कर रहे हेै। पत्र्ाकारो की पीडा व समस्य्ााओ के निदान हेतु श्री भदोरिय्ाा के निर्देशन मे अय्ाोजित हो रहे इस तरह के सम्म्ेालन के माध्य्ाम से जहां लोकतंत्र्ा के चौथे स्तंभ के रुप मे समाज मे अपनी भूमिका निभा रहे पत्र्ाकार साथिय्ाो की समस्य्ााओ के समाधान के लिए संघ द्वारा लगातार प्रय्ाास किय्ो जाते रहे है। म प्र श्रमजीवी पत्र्ाकार संघ की जिला इकाई के माध्य्ाम से भी पत्र्ाकार साथिय्ाो के विरुद्व झ्ाूटी और तथ्य्ाहीन प्रशासनिक कायर््ावाही के विरोध मे संघ द्वारा अपनी आवाज समय्ा समय्ा पर उटाय्ाी जाती रही है । श्री कुरैशी ने बताय्ाा कि जिले के कौने कौने मे फैले म प्र श्रमजीवी पत्र्ाकार साथिय्ाो की विभिन्न समस्य्ााओ को इस सम्मेलन के माध्य्ाम से प्रदेश अध्य्ाक्ष शलभ भदौरिय्ाा के समक्ष रखा जाय्ोगा तथा सम्म्ेालन मे उपस्थित हों रहे सत्ता पक्ष के प्रतिनिधिय्ाो के माध्य्ाम से पत्र्ाकार साथिय्ाो की आवाज को प्रदेश सरकार तक पहुंचाने का प्रय्ाास किय्ाा जाय्ोगा। म प्र श्रमजीवी पत्र्ाकार संघ के जिलाअध्य्ाक्ष वाहिद कुरैशी ने जिले भर मे फैले म प्र श्रमजीवी पत्र्ाकार संघ के सभी साथी पत्र्ाकार साथिय्ाो सदस्य्ाो एवं पदाधिकारिय्ाो से इस सम्मेलन मे उपस्थित होकर सम्मेलन की गरिमा बढाने का अनुरोध किय्ाा है।ं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें