शनिवार, 17 नवंबर 2012

अभिजीत के पावर प्लांट में दुर्घटना, श्रमिक की मौत


अभिजीत के पावर प्लांट में दुर्घटना, श्रमिक की मौत

(प्रतिभ सिंह)

पटना (साई)। राज्य के चांदवा के बाना-चकला में अभिजीत ग्रुप के निर्माणाधीन पावर प्लांट के ब्यॉलर नंबर - 2 में गुरुवार को श्रमिक श्रवण साहा 30 फीट ऊंचाई से गिर कर घायल हो गया। कंपनी के सीसीएम राजीव गोयल ने उसे तत्काल अपोलो अस्पताल में भरती करवाया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी। शव को उसके पैतृक गृह गढ़वा भेज दिया गया है। घटना के बाद श्रमिकों में रोष था। पुलिस ने मजदूरों को शांत कराया। अभिजीत ग्रुप प्रबंधन ने शोक जताया है।
सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि ब्रिज एंड रूफ कंपनी द्वारा निर्माण कराये जा रहे ब्यॉलर नंबर-2 में श्रवण साहा काम कर रहा था। इस दौरान जिसमें सुरक्षा बेल्ट लगा हुआ था वह पाइप टूट गया। कंपनी के सीसीएम सह वरीय उपाध्यक्ष राजीव गोयल ने कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजा मिलेगा। मे। भवानी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने तत्काल एक लाख रुपये दिये। आश्रित को नौकरी व कंपनी प्रावधान के तहत पांच लाख मुआवजा दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: