मंगलवार, 17 जुलाई 2012

250 नई शाखाएं खोलेगा सेंट्रल बैंक


250 नई शाखाएं खोलेगा सेंट्रल बैंक

(विक्की आनंद)

चंडीगढ़ (साई)। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने नई बचत योजना सैंट प्रीमियमकी शुरुआत करते हुए चालू वित्त वर्ष में 250 नई शाखाएं खोलने तथा 1,700 एटीएम स्थापित करने की घोषणा की। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एमवी टंकसाले ने बताया कि सैंट प्रीमियम योजना को ग्राहकों की बढ़ती आकांक्षाओं के मद्देनजर लाया गया है। इस योजना के तहत ग्राहकों को उनके द्वार पर ही कैश कलेक्शन, जमा, निकासी आदि सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी।
इनके अलावा डिमांड ड्राफ्ट, आरटीजीएस, इंटरनेट एसएमएस अलर्ट, फोन बैंकिंग, ऑन लाइन कर भुगतान सुविधा, ईमेल से खाता विवरण, नया क्रेडिट कार्ड एवं इसके नवीनीकरण की सेवाएं भी निशुल्क मुहैया कराई जाएंगी। ऐसे ग्राहकों को कार एवं होम लोन के प्रोसेसिंग शुल्क में भी छूट मिलेगी।
उन्होंने बताया कि बैंक की देशभर में इस समय 4,021 शाखाएं हैं तथा चालू वित्त वर्ष में 250 नई शाखाएं खोली जाएंगी। इनमें से 25 शाखाएं पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर राज्यों में खोली जाएंगी। इनके अलावा बैंक इस दौरान अपने एटीएम की संख्या भी वर्तमान 1,800 से बढ़ कर 3,500 तक करेगा। बैंक ने देश से बाहर अपने कारोबार का विस्तार करते हुए केन्या में इंडोनेशिया, जांबिया बैंक के साथ एक संयुक्त उपक्रम के तहत वहां अपनी शाखाएं खोली हैं। इसके अलावा बैंक ने दुबई में भी शाखा खोलने हेतु लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। बैंक की हांगकांग और मोजाम्बिक में भी शाखाएं खोलने की योजना है।
टंकसाले ने बताया कि बीते वित्त वर्ष में बैंक ने 11.63 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 3,46,898 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस दौरान कुल जमा राशि 9.38 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,96,173 करोड़ रुपये रही। बैंक का कुल ऋण वितरण 14.70 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,50,725 करोड़ रुपये रहा।
बैंक की गैर निष्पादित परिसंपत्तियों का स्तर गत वित्त वर्ष के दौरान 1.82 प्रतिशत से बढ़कर 4.83 प्रतिशत यानी 7,273 करोड़ रुपये तथा शुद्ध एनपीए 3.05 प्रतिशत या 4,557 करोड़ रुपये रहा। इसे चालू वित्त वर्ष में क्रमशरू 3.5 और 2.5 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: