मंगलवार, 17 जुलाई 2012

शिवराज पर बरसा सुप्रीम कोर्ट


शिवराज पर बरसा सुप्रीम कोर्ट

(धीरेंद्र श्रीवास्तव)

नई दिल्ली (साई)। सुप्रीम कोर्ट ने आज ड्रग ट्रायल पर मध्य प्रदेश सरकार की जमकर खिंचाई की है। लोगों का गिनी पिग की तरह इस्तेमाल किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने शिवराज सिंह चौहान प्रशासन को जमकर लताड़ा। इसे सबसे दुर्भाग्यपूर्णकी संज्ञा देते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार की आलोचना की और कहा कि इस समस्या को सुलझाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। ऐसा तब हुआ जब राज्य में इस वजह से मौत के मामले भी सामने आए हैं।
सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करते हुए एमपी सरकार ने कहा कि ड्रग ट्रायल की वजह से जोभी मौते हुईं वो कानून की कुछ खामियों की वजह से हुईं। बता दें कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के मुताबिक देश में तकरीबन दो हजार लोगों की मौत ड्रग ट्रायल से हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: