होमगार्ड में डीसी
पदस्थ
(सोनल सूर्यवंशी)
भोपाल (साई)। राज्य
शासन द्वारा नगर सेना में संभागीय और जिला सैनानियों के तबादले आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश में श्रीमती संगीता देवेन्द्र कुमार को सीनियर स्टॉफ ऑफीसर, होमगार्ड, मुख्यालय, जबलपुर से डिवीजनल
कमाण्डेंट, होमगार्ड, ग्वालियर, श्री एम.एस. चौहान
को डिवीजनल कमाण्डेंट, होमगार्ड, ग्वालियर से डिवीजनल कमाण्डेंट, होमगार्ड, रीवा एवं श्री
एस.एस. सोलंकी को डिवीजनल कमाण्डेंट, होमगार्ड, रीवा से सीनियर
स्टॉफ ऑफीसर, होमगार्ड, मुख्यालय, जबलपुर पदस्घ्थ
किया गया है।
इसके अलावा जिला
सेनानियों में श्री सुमित मिश्रा को मुरैना से झाबुआ, श्री सुमत जैन को
झाबुआ से उज्जैन, श्री
जे.एस. मुझाल्दा को उज्जैन से मंदसौर, श्री पी.के. आर्य को मंदसौर से सागर, सुश्री उषा डामर को
सीहोर से भोपाल, श्री एस.के.
विश्वकर्मा को भोपाल से पन्ना, श्री अनिल सिंह कुशवाह को दतिया से राजगढ़, श्री के.के.
नारोलिया को राजगढ़ से दतिया, श्री एस.के. सहगल को सागर से सीहोर पदस्थ
किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें