मंगलवार, 17 जुलाई 2012

मंगोत्रा सचिव सीमा प्रबंधन नियुक्त


मंगोत्रा सचिव सीमा प्रबंधन नियुक्त

(रोशनी भार्गव)

नई दिल्ली (साई)। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ए।सी।सी।) ने कुछ नियुक्तियों को अपनी स्वीकृती दे दी है। महाराघ्ट्र के 1978 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री ए।के। मंगोत्रा की नियुक्ति गृह मंत्रालय में सचिव (सीमा प्रबंधन) के तौर पर की गई है। श्री मंगोत्रा वर्तमान में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग में डी।जी।एस। एण्ड डी के महानिदेशक के तौर पर कार्यरत हैं। उनकी नियुक्ति महाराष्ट्र के 1976 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री अनवर अहसान अहमद के सेवानिवृत होने पर की गई है।
वर्तमान में इस्पात मंत्रालय में अपर सचिव और वित्घ्तीय सलाहकार के रूप में कार्यरत तमिलनाडु के 1979 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री एस। मचेन्दरनाथन की नियुक्ति नागर विमानन मंत्रालय में अपर सचिव और वित्तीय सलाहकार के तौर पर की गई है।
वर्तमान में नागर विमानन मंत्रालय में अपर सचिव और वित्घ्तीय सलाहकार के तौर पर कार्यरत केरल के 1979 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री ई। के। भारत भूषण की नियुक्ति इस्पात मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के रूप में की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: