सोमवार, 30 जुलाई 2012

कदाचार के आरोपी जज बर्खास्त


कदाचार के आरोपी जज बर्खास्त

(नीलिमा सिंह)

पटना (साई)। हाई कोर्ट ने एक अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को कदाचार के आरोप में निलम्बित कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी रविवार को दी। अधिकारी ने बताया कि भागलपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधेश्याम शर्मा हाई कोर्ट द्वारा कराई गई जांच में दोषी पाए गए।
दीवानी अदालत के रजिस्ट्रार एम. शहाब कौसर ने कहा कि शनिवार को हाई कोर्ट से फैक्स द्वारा भेजा गया शर्मा के निलम्बन का आदेश प्राप्त हुआ था। अधिकारी ने बताया कि शर्मा एक आपराधिक मामले में पैसे के लिए एक आरोपी का पक्ष लेने के आरोप का सामना कर रहे थे। वह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले थे।

कोई टिप्पणी नहीं: