रमजान के दौरान
कोल्ड ड्रिंक पीने से हिरासत में लिया
(सोहिल अहमद)
इस्लामाबाद (साई)।
रमजान के इस पाक मौके पर पाकिस्तान में पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में
पर्यटक स्छल पर कोल्ड ड्रिंक पीने से पुलिस ने दो लोगों को पीटा व हिरासत में ले
लिया। अनवर अब्बास और मलिक सईद नामक इन दोनों युवकों को शुक्रवार को हिरासत में ले
लिया गया, वे दमन ए
कोह में एक कार में सॉफ्ट ड्रिंक पी रहे थे।
इस्लामाबाद पुलिस
प्रमुख बानी यामिन के ध्यान में इस मामले को लाए जाने पर उन्होंने संबंधित
अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उधर, पाकिस्तान के
प्रमुख अखबार डॉन ने अब्बास के हवाले से कहा, मैं रोजे नहीं रख रहा था। मुझे मालूम था कि
सबके सामने कोल्ड ड्रिंक पीना नैतिक रूप से ठीक नहीं है। इसलिए मैंने इसके लिए एसा
स्थान चुना जहां कोई नहीं हो। इस बीच एक पुलिसकर्मी आया और बोला कि रमजान में
सॉफ्ट ड्रिंक पीना रमजान कानून का उल्लंघन है और यह गंभीर अपराध है। अब्बास के
अनुसार पुलिस अधिकारियों ने उनसे माफी मांगी है व अपनी शिकायत वापिस लेने की मांग
की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें