पाली में काम करने
वाले रहें हार्ट अटेक से सावधान
(अभिलाषा जैन)
लंदन (साई)। रात की
पाली में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए यह शोध बुरी खबर लाया है कि पाली में
काम करने वालों पर हार्ट अटेक का खतरा दिन में काम करने वाले आम कर्मचारी की तुलना
में ज्यादा रहता है। एक शोध के अनुसार अस्पताल, मीडिया संस्थान, साफ्टवेयर
इंडस्ट्री या एयरपोर्ट जैसे संस्थानों में शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारियों को
दिल का दौरा पड़ने की संभावना दिन में काम करने वाले कर्मचारियों की तुलना में
ज्यादा है।
ब्रिटिश मेडिकल
जनरल में छपे शोध के अनुसार शिफ्ट में काम करने वाले लोगों की बॉडी क्लॉक बिगड़
जाती है जिसका हमारे शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। यह निष्कर्ष कनाडा और नार्वे
के शोधकर्त्ताओं द्वारा बीस लाख से अधिक कर्मचारियों पर किये गये शोध पर आधारित
है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें