पढ़ाई के साथ समाज
सेवा भी करें विद्यार्थी: जस्टिस सिंह
(प्रतिभा सिंह)
पटना (साई)। पटना
हाइकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि पहले की अपेक्षा
विद्यार्थी अपने कैरियर और सफलता के प्रति ज्यादा संजीदा हुए हैं। यह अच्छी बात
है। लेकिन, चिंता की
बात यह है कि उनमें राष्ट्रीयता की भावना और समाज के प्रति अपने दायित्वों का बोध
कम होता जा रहा है।
विद्यार्थियों को
ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि वे खुद के साथ-साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
उन्होंने सफल विद्यार्थियों से कहा कि समाज के कमजोर और किसी कारण से पिछड़ गये
लोगों की सहायता में भी बढ़-चढ़ कर अपनी भूमिका निभाएं। जब तक समाज का हर तबका
तरक्की नहीं कर जाता, देश तरक्की नहीं कर सकता। पढ़ाई के साथ-साथ थोड़ी-थोड़ी समाज
सेवा सबको करनी चाहिए।
न्यायमूर्ति श्री
सिंह रविवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में एक प्रतिभा सम्मान समारोह के उद्घाटन
के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की
प्रभात खबर की पहल की सराहना करते हुए कहा कि सफलता जब सम्मानित होती है, तो खुशी बहुत बढ़
जाती है।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें