गुरुवार, 27 सितंबर 2012

मेगा लोक अदालत में दर्जनों मामले सुलझाए गए


मेगा लोक अदालत में दर्जनों मामले सुलझाए गए

(शैलेन्द्र)

जयपुर (साई)। राजस्थान हाईकोर्ट में आयोजित नियमित लोक अदालत में 31 मामलों का राजीनामा के आधार पर निस्तारण किया गया। इसमें 9 व्यक्ति नौकरी पाकर लाभान्वित हुए हैं। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अजय शुक्ला ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर बेंच में लंबित मामलों और पक्षकारों के बीच ऐसे विवाद जो अभी कोर्ट में नहीं पहुंचे हैं, उनकी इस लोक अदालत में सुनवाई की गई।
उन्होंने बताया कि लोक अदालत में सुनवाई के लिए 3 बेंचों का गठन कर 250 प्रकरणों को सुनवाई के लिए लगाया गया है। इसमें मोटर दुर्घटना, पारिवारिक, लेबर, बीमा कम्पनी, राजस्थान रोडवेज संबंधी मामले रखे गए थे। प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष दलीप सिंह और हाईकोर्ट जयपुर बेंच की विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जैन ने मेगा अदालत का उद्घाटन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: