अक्टूबर में पंजाब
आएंगे राहुल
(विक्की आनंद)
अमृतसर (साई)।
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी अगले महीने पंजाब की दो दिन की यात्रा पर जाएंगे. इस
दौरे में वह पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, विधायकों और
सांसदों समेत कई लोगों से मिलेंगे. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने यह
जानकारी दी.
अमरिंदर सिंह ने
कहा कि राहुल 10-11 अक्तूबर
को अमृतसर, जालंधर और
पटियाला की यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि जनवरी में विधानसभा चुनावों में पार्टी
की हार के बाद यह राहुल की पहली यात्रा होगी जिसमें वह पार्टी कार्यकर्ताओं समेत
कई लोगों से भेंट करेंगे.
पीसीसी अध्यक्ष ने
एक विज्ञप्ति में कहा कि उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा को देखते हुए एक राज्य
स्तरीय समिति (जिसकी अध्यक्षता वह स्वंय करेंगे) और तीन अलग समितियों का गठन किया
है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि कार्यक्रम इस तरह तैयार किया गया है कि राहुल सभी
पदाधिकारियों से मिल सकेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें