गुरुवार, 27 सितंबर 2012

एफडीआई की मुखालफत की भाजपा ने


एफडीआई की मुखालफत की भाजपा ने

(अमित कौशल)

सूरजकुण्ड (साई)। हरियाणा के सूरजकुंड में भाजपा की नेशनल कार्यकारिणी की बैठक में मल्टि-ब्रैंड रीटेल में एफडीआई का विरोध किया। बीजेपी ने संकेत दिए हैं कि वह सत्ता में आने पर थ्क्प् पर यूपीए की नीति को पलट सकती है। दिल्ली से सटे सूरजकुंड में हुई इस मीटिंग में बीजेपी ने रीटेल सेक्टर में 51 फीसदी एफडीआई लाने का कड़ा विरोध किया।
बीजेपी प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि रीटेल में 51 फीसदी एफडीआई हमारे देश और किसानों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा, श्बीजेपी इकनॉमिक सुधारों के खिलाफ नहीं है, लेकिन यहां पर लड़ाई आम आदमी के हितों की है। हम एफडीआई के पर्सेंटेज को लेकर विरोध नहीं कर रहे, हम पूरी तरह इसके खिलाफ हैं।श्
बीजेपी शासित राज्यों ने पहले ही मल्टि-ब्रैंड रीटेल सेक्टर में एफडीआई को रिजेक्ट कर दिया है। रवि शंकर प्रसाद ने कहा, श्अगर पार्टी सत्ता में आती है तो आपको तुरंत नतीजे देखने को मिलेंगे। इस फैसले को बदला जाएगा।श् जब उनसे पूछा गया कि साल 2004 में बीजेपी ने एफडीआई का समर्थन किया था, तो प्रसाद ने कहा, यह 8 साल पुरानी बात है। आप हमारे मेनिफेस्टो का इंतज़ार कीजिए, आपको पता चल जाएगा।
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल भी इस जन विरोधी फैसले के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार का यह फैसला किसानों के विरोध में है, इसलिए कोई इसका समर्थन नहीं कर सकता। हालांकि इससे पहले पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा था, श्अगर केंद्र सरकार ने तानाशाह की तरह काम नहीं किया होता, तो वह थ्क्प् का स्वागत करते।श्
नैशनल एग्ज़ेक्युटिव मीटिंग में मौजूदा राजनीतिक हालात पर देर तक बोलते हुए गडकरी ने कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने सरकार को श्करप्टश् और श्अक्षमश् करार देते हुए कहा कि सरकार के कुशासन का खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ा है। गडकरी ने कहा कि बीजेपी जनता को फायदा पहुंचाने वाली नीतियों का अनुसरण करेगी। बीजेपी को यूपीए से बेहतर बताते हुए गडकरी ने बीजेपी और एनडीए के शासन वाले राज्यों की खुलकर तारीफ की। गडकरी ने कहा कि खराब आर्थिक हालात वाले इस दौर में इन सरकारों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार विकास की बुलंदियों को छू रहे हैं।
अपने भाषण में गडकरी ने कहा, श्देश बदलाव के मुहाने पर खड़ा है। इलेक्शन कभी भी हो सकते हैं।श् इस भाषण के आधार पर जब प्रसाद से पूछा गया कि क्या बीजेपी जल्दी चुनाव चाहती है, तो उन्होंने कहा, श्पार्टी अध्यक्ष सिर्फ मौजूदा राजनीतिक हालात के आधार पर बात कर रहे थे। लेकिन बीजेपी किसी भी वक्त इलेक्शन के लिए तैयार है।श्
यूपीए को डूबता जहाज करार देते हुए गडकरी ने कहा कि यूपीए के सहयोगी इससे अलग होने के लिए बहाने ढूंढ रहे हैं। कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला करते हुए गडकरी ने कहा कि यूपीए-2 आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार है। कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए गडकरी ने यहां तक कह दिया कि सीबीआई यूपीए के सहयोगियों को मैनेज करने और विपक्ष को परेशान करने में इतनी निष्ठा से लगी हुई है कि उसे कांग्रेस मुख्यालय में ही अपना ऑफिस खोल देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: