गर्भधारण ना करें
करीना!
(निधि गुप्ता)
मुंबई (साई)। करीना
कपूर ने अभी शादी भी नहीं की है और डायरेक्टर हैं कि उनके सामने मां नहीं बनने की
शर्त रखते जा रहे हैं. सूत्र बताते है कि संजय लीला भंसाली ने उनके सामने जब
प्रेगनेंट न होने की शर्त रखी, तो करीना भडक गयीं और उनकी शर्त ठुकरा दी.
परिणाम यह हुआ कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें अपनी फिल्म रामलीला से निकाल दिया.
बॉलीवुड से जुड़े
सूत्रों का कहना है कि डायरेक्टर भंसाली ने बॉलीवुड के ट्रेंड के हिसाब से करीना
कपूर से प्रेग्नेंसी क्लॉज पर दस्तखत करने को कहा था, लेकिन जब करीना ने
ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
गौरतलब है कि प्रेग्नेंसी क्लॉज के तहत हिरोइन से यह सहमति ली जाती है कि फिल्म के
निर्माण के दौरान वह प्रेग्नेंट नहीं होगी.
सूत्रों ने समाचार
एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि, ‘करीना कपूर और भंसाली के बीच पैसे को लेकर
कोई विवाद नहीं था. मीडिया में पैसे को लेकर छपी बातें गलत हैं.‘ संजय लीला भंसाली
ने दीपिका पादुकोण को करीना की जगह इस फिल्म में शामिल किया है. दीपिका के अलावा
रनवीर सिंह, आयुष्मान
खुराना और अभिमन्यु सिंह इस फिल्म में अभिनय करते नज़र आएंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें