चुनाव खर्च के नए
नियम होंगे लागू
(जलपन पटेल)
अहमदाबाद (साई)।
चुनाव आयोग ने चुनाव खर्च संबंधी ब्यौरा देने के नियमों में बदलाव किया है। सभी
बदले हुए नियम गुजरात विधानसभा चुनाव से प्रभावी हो जाएंगे। बदले हुए नियम के तहत, चुनाव की घोषणा
होते ही पार्टियों के खर्चों की निगरानी शुरू हो जाएगी। पहले ऐसा अधिसूचना जारी
होने के बाद होता था।
चुनावों में अवैध
धन पर रोक लगाने को लेकर आम लोगों को परेशानी नहीं हो इसके लिए विशेष निर्देश दिए
गए हैं। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान व्यापारियों ने इस बारे में
आयोग से शिकायत की थी। दूसरी तरफ, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में नवंबर के बीच
में चुनाव होने की संभावना है। अगले महीने के दूसरे हफ्ते तक इसकी अधिसूचना जारी
कर दी जाएगी।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें