इटावा बन सकता है
नई कमिश्नरी!
(दीपांकर श्रीवास्तव)
लखनऊ (साई)। यूपी
की डेढ़ दर्जन कमिश्नरी में एक और कमिश्नरी का इजाफा हो सकता है। संभव है कि मुलायम
सिंह यादव के जन्मस्थल इटावा जिले अथवा उनके संसदीय कार्य क्षेत्र मैनपुरी में से
किसी एक को नई कमिश्नरी का दर्जा मिल जाए। अखिलेश सरकार के सामने यह प्रस्ताव
विचाराधीन है और यूपी में इस नई कमिश्नरी के बनते ही राज्य में मंडलों की संख्या 19 हो जाएगी।
वैसे खबर है कि
इटावा को कमिश्नरी का दर्जा दिये जाने की तैयारी अंदर ही अंदर चल रही है। मैनपुरी
को इस दावेदारी के मामले में फिलहाल पीछे माना जा रहा है। यूपी के युवा सीएम
अखिलेश यादव का जन्मस्थल भी इटावा जिले का सैफई गांव है। मायावती ने इससे पहले कई
जिले बनाये थे और इसी के चलते कमिश्नरी के मैप भी बदलने पड़े थे।
इटावा, औरेया, मैनपुरी, कन्नौज, फतेहगढ़
(फर्रुखाबाद) एवं कानपुर देहात की वर्तमान कमिश्नरी आगरा और कानपुर रेंज की अलग
पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ही यूपी सरकार यह कदम उठाने जा रही है, अखिलेश सरकार के एक
सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रमुख सचिव राजस्व किशन सिंह अटोरिया इसी काम
में जुटे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें