गुरुवार, 27 सितंबर 2012

बाबा रामदेव के ट्रस्ट को भरना पड़ सकता है जुर्माना


बाबा रामदेव के ट्रस्ट को भरना पड़ सकता है जुर्माना

(दिशा कुमारी)

हरिद्वार (साई)। बाबा रामदेव को उत्तराखंड खाद्य विभाग ने दिया है बड़ा झटका. उत्तराखंड खाद्य विभाग ने उनके कनखल आश्रम से लिए पतंजलि फूड प्रॉडक्ट्स के सैपलों में गड़बड़ी पाई थी. माना जा रहा है कि बाबा रामदेव के संस्थान को इस मामले में मोटा जुर्माना देना पड़ सकता है. खाद्य विभाग की ओर से 30 दिन बाद मामला दर्ज कराया जाएगा. तीस दिन का वक्त संबंधित कंपनी को दिया जाता है कि वो चाहे तो इसे कानूनी चुनौती दे सकती है.
उत्तराखंड खाद्य विभाग ने रामदेव के कनखल आश्रम से लिए बेसन, काली मिर्च, नमक, सरसों तेल, पाइन एप्पल जैम और लीची के शहद के सैंपल में गड़बड़ी पाई है. अधिकारियों ने बताया कि सरसों का तेल दूसरी कंपनियों से तैयार कराया जाता था और फिर उस पर हमारा विशेष उत्पादलिख दिया जाता था. इस पर भी खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 52,53 के तहत मामला बनेगा.
रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण के नाम से रजिस्टर्ड कंपनियों पर प्रवर्तन निदेशालय भी शिकंजा कस रहा है. हालांकि, रामदेव आरोप लगाते रहे हैं कि कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने के बाद सरकार उनके खिलाफ बदले की कार्रवाई कर रही है.

कोई टिप्पणी नहीं: