शनिवार, 29 सितंबर 2012

बस ने कुचला छः को, 4 की मौत


बस ने कुचला छः को, 4 की मौत

(प्रतिभा सिंह)

पटना (साई)। बिहार के सारण जिले में तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगरा थाना क्षेत्र में छपरा-मशरख मुख्य मार्ग पर यात्रियों को लेकर जा रही एक तेज रफ्तार बस ने छह लोगों को रौंद डाला, जिसमें एक महिला सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद बस का चालक फरार हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं: