शनिवार, 29 सितंबर 2012

कालिदास कन्या महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर


कालिदास कन्या महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर

(प्रदीप चौहान)

उज्जैन (साई)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन द्वारा गत 27 सितम्बर को शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय उज्जैन में विधिक साक्षरता शिविर एवं यूजीसी द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला विधिक प्राधिकरण के श्री बी.के.पालोदा, रजिस्ट्रार सिविल कोर्ट/ सचिव श्रीमती आरती शुक्ला पाण्डेय, जिला विधिक सहायता अधिकारी, आदिम जाति कल्याण विभाग के श्री सुशील पाठक, शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
शिविर में जिला रजिस्ट्रार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पालोदा द्वारा अपने सम्बोधन में महिलाओं के मौलिक अधिकारों, प्रावधानों, अधिनियमों, घरेलू हिंसा सम्बन्धी कानूनों, लिंगभेद सम्बन्धी नियमों, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गई। श्रीमती आरती शुक्ला पाण्डेय द्वारा महिलाओं के समानता के अधिकार, लिंग अनुपात, लिंगभेद, महिलाओं को समान अवसर, समान वेतन, समान अधिकार सम्बन्धी प्रावधानों की जानकारी दी गई। आदिम जाति कल्याण विभाग के श्री पाठक द्वारा आदिम जाति कल्याण कार्यक्रम, आदिम जाति कल्याण विभाग की स्थापना, उद्देश्य, कर्तव्य, संचालित योजनाओं एवं पुरस्कारों, छात्रवृत्तियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। अन्त में प्राचार्य शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय श्री सतीश गौर ने कानूनी अज्ञानता को दूर करने, महिलाओं की विधिक साक्षरता देने एवं महिलाओं को जागरूक करने सम्बन्धी प्रयासों के लिये धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: