चमकीले सेब से
सावधान!
(अर्जुन कुमार)
देहरादून (साई)।
विदेशी सेब की चमक से सावधान रहें। चमकीले और साफ दिखने वाले इन सेबों की चमक को
देख ग्राहक इनकी तरफ आकर्षित होते हैं। लेकिन चीन, आस्ट्रेेलिया, अमेरिका आदि देशों
से आयातित इन सेबों को लंबे समय तक टिकाऊ बनाए रखने के लिए इन पर पैराफिन वैक्स
(एक तरह का मोम) नामक केमिकल की परत चढ़ाई जा रही है।
चिकित्सकों का
मानना है कि पैराफिन वैक्स अधिक मात्रा में लेने पर आंतों और लीवर में इंफेक्शन हो
सकता है। इससे लीवर डैमेज होने का खतरा भी रहता है। पेट और आंतों का कैंसर हो सकता
है। इस तरह चमकीले और ताजा बनाए रखने के चक्कर में सेब व्यवसाई सीधे सीधे लोगों को
जहर ही खिला रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें