मंत्रालय भवन में
फिर खुलेगा अस्पताल
(आंचल झा)
नई दिल्ली (साई)।
एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत राज्य सरकार ने मौजूदा मंत्रालय भवन को मेडिकल कॉलेज
से संबद्व अंबेडकर अस्पताल के विस्तार के लिए आवंटित कर दिया है। छत्तीसगढ़ के
मौजूदा मंत्रालय भवन में एक नवंबर से अंबेडकर अस्पताल कार्य करने लगेगा।
आधिकारिक सूत्रों
के मुताबिक मंत्रालय 1 नवंबर से नया रायपुर में कार्य करने लगेगा। एक नवंबर 2000 में मध्यप्रदेश को
विभाजित कर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ का मंत्रालय उसी समय से दाऊ कल्याण सिंह भवन
में संचालित हो रहा है। इससे पहले यह अस्पताल भवन था। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अब
फिर से इसे अस्पताल के लिए आवंटित कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें