शनिवार, 29 सितंबर 2012

औषधि मूल्य नीति को अंतिम रूप दिया


औषधि मूल्य नीति को अंतिम रूप दिया

(महेश रावलानी)

नई दिल्ली (साई)। कृषि मंत्री शरद पवार की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह ने औषधि मूल्य नीति को अंतिम रूप दे दिया है। इसके तहत ३४८ आवश्यक औषधियां सरकार द्वारा मूल्य निर्धारण के दायरे में आ जाएंगी। मंत्री समूह की बैठक के बाद कल नई दिल्ली में श्री पवार ने संवाददाताओं को बताया कि इन औषधियों को आवश्यक औषधियों की राष्ट्रीय सूची-एन.एल.ई.एम. में लाने के फैसले को मंजूरी के लिए एक सप्ताह के भीतर अपनी सिफारिशे मंत्रिमंडल को भेज देगा। अभी सरकार राष्ट्रीय औषधि मूल्य प्राधिकरण-एन.पी.पी.ए. के जरिए ७४ औषधियों के मूल्य को नियंत्रित करती है। उर्वरक और रसायन मंत्री श्रीकांत जेना ने कहा कि ३४८ औषधियों को आवश्यक औषधियों की राष्ट्रीय सूची में लाने पर सर्वसम्मति है।

कोई टिप्पणी नहीं: