शनिवार, 29 सितंबर 2012

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस एक अक्टूबर को मनाया जायेगा


अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस एक अक्टूबर को मनाया जायेगा

(संजीव प्रताप सिंह)

सिवनी (साई)। उपसंचालक सामाजिक न्याय सिवनी ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार वरिष्ठ नागरिक दिवस एक अक्टूबर के रूप में मनाया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री ढालसिंह बिसेन करेंगे एवं महाकौशल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री नरेश दिवाकर, विधायक श्रीमती नीता पटेरिया, जिला पंचायत सिवनी के अध्यक्ष श्री मोहन चंदेल, नपाध्यक्ष श्री राजेश त्रिवेदी,उपाध्यक्ष श्री राजिक अकिल, सेवानिवृत्त शिक्षक श्री बसोडीलाल त्रिवेदी के आतिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम में जिले के गणमान्य नागरिक, अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में जिले के शतआयु (100 वर्ष) वर्ग के वरिष्ठ वृद्वजनों का रूपये 1000 की राशि, शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा । कार्यक्रम एक अक्टूबर को मानस भवन नगरपालिका सिवनी में दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित होकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाये एवं कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करें।  

कोई टिप्पणी नहीं: