नौकरी का झांसा दे 50 हजार लूटे 02 युवकों ने
(रफीक खान)
सिवनी (साई)। सिवनी
जिले की केवलारी तहसील के ग्राम कुचीवाड़ा निवासी हीरा धुर्वे और खापा निवासी रंजीत
उइके के विरूद्ध केवलारी पुलिस द्वारा नौकरी का प्रलोभन देकर प्रार्थी 24 वर्षीय अजय कुमार
पिता शिवकुमार साहू मंगलीपेठ सिवनी से 25-25 हजार रूपये वसूल किये जाने का मामला धारा 420, 34 के तहत कायम किया
गया है।
प्रकरण को जाँच में
लेते हुए केवलारी पुलिस द्वारा बताया गया है कि गत 06 मार्च 12 को हीरा धुर्वे और
रंजीत उइके ने अजय साहू से नौकरी लगाने के नाम पर 25-25 हजार रूपये वसूल
लिये थे।
प्रार्थी अजय जब भी
उनके घर जाता तो हीरा या रंजीत की कोई अधिकृत जानकारी उसे नहीं मिलती थी।
परिणामस्वरूप उसने उसके साथ हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। फिलहाल दोनों
आरोपी केवलारी पुलिस की पकड़ से दूर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें