मंगलवार, 16 अक्टूबर 2012

कुरई घाट में फिर गिरे मशीन के विशाल पार्ट


कुरई घाट में फिर गिरे मशीन के विशाल पार्ट

(रूपेश कोहरू)

सिवनी (साई)। एनएच 7 की दुर्दशा के चलते विशेषकर कुरई घाटि में आये दिन वाहनों का दुर्घटनाग्रस्त होना और उसके कारण जाम लगना आम बात हो गयी है। इसी क्रम में बीती रात कुरई घाटि में दो बड़े प्लांट के बेस घाटि में गिर गये हैं।
इनके गिर जाने से भले ही फिलहाल मार्ग का आवागमन प्रभावित न हुआ हो किन्तु जब इन्हें बाहर निकालने की कोई कोशिश की जायेगी तो निश्चित ही मार्ग का आवागमन कुछ न कुछ प्रभावित तो होगा ही। कुरई घाटि में लगभग 300 मीटर की गहराई पर गिरे इन डम्पर नुमा पार्टों को सुरक्षित निकाले जाने हेतु विशेष प्रकार की क्रेन मंगवाये जाने की बात की जा रही है जो सिवनी जिले में नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: