छग में खुला
अजीविका महाविद्यालय
(एन.के.श्रीवास्तव)
रायपुर (साई)।
छत्तीसगढ़ सरकार ने दंतेवाड़ा जिले में एक आजीविका महाविद्यालय स्थापित किया है।
सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया है कि इसका उद्देश्य राज्य के
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेरोजगारी की समस्या से निपटना है। इस अनोखी पहल पर
सभी की नजर है।
ज्ञातव्य है कि
छत्तीसगढ़ का आदिवासी बहुल दंतेवाड़ा जिला आमतौर पर नक्सली गतिविधियों की वजह से
सुर्खियों में रहता है लेकिन इस जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की ऐसी
अनोखी पहल हो रही है जो शायद आगे चलकर ऐसे दूसरे जिलों के लिए भी प्रेरणा का काम
करे।
दंतेवाड़ा में जिला
प्रशासन ने लाइवलीहुड कालेज या दूसरे शब्दों में कहें तो आजीविका महाविद्यालय शुरू
किया है। इस कालेज में शिक्षित और अशिक्षित दोनों ही तरह के युवाओं को तरह-तरह के
तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें