मंगलवार, 16 अक्टूबर 2012

गरबा में नहीं जा पाएंगे राजनीतिक लोग


गरबा में नहीं जा पाएंगे राजनीतिक लोग

(शरद खरे)

नई दिल्ली (साई)। नवरात्र पर गुजरात में गरबे की धूम होती है। इन गरबों में राजनैतिक दलों से जुड़े लोग मुख्य अतिथि नहीं बन पाएंगे। निवाचन आयोग ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में धार्मिक समारोहों में राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी गई है।
कल से शुरू हो रहे नौ दिन के नवरात्र समारोह पर निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर रहेगी। आयोग के सूत्रों ने सामचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि डांडिया और आरती जैसे आयोजनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है लेकिन इन अवसरों पर राजनीतिक नेताओं को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने पर प्रतिबंध रहेगा।
निर्वाचन आयोग ने बताया है कि संभावित उम्मीदवार और राजनीतिज्ञ एक आम नागरिक की तरह इन समारोहों में शामिल हो सकते हैं लेकिन इनके विशेष उद्घाटन या समापन समारोह नहीं होंगे। आयोग के इस निर्णय से राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों में खलबली मची हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: