गुरूजियों पर भड़के
प्रभात
(दिनेश गुर्जर)
गुना (साई)। भाजपा
प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल पर झल्ला
गए। रविवार को मोर्चा के जिला संयोजक संतोष श्रीवास्तव के साथ ज्ञापन सौंपने
पहुंचे प्रतिनिधिमंडल से श्री झा ने कहा आप लोग राजनीति मत करो, हमारी बदौलत यहां
खड़े हो। मोर्चा ने श्री झा को अध्यापक संवर्ग, संविदा शिक्षक, गुरुजियों व
अतिथियों की 8 सूत्रीय
मांगों का ज्ञापन दिया। इस दौरान ज्ञापन लेने के दौरान श्री झा अध्यापकों पर झल्ला
गए। उनके इस बर्ताव के बाद अध्यापकों का कहना है कि 11 दिसंबर-११ को
प्रभात झा ने एक महासभा में वादा किया था कि आपकी मांगें मैं पूरी करवाऊंगा।
मुख्यमंत्री से आपकी मांग पूर्ति के लिए चर्चा करवाऊंगा, लेकिन श्री झा वादा
निभाना तो दूर उलटे अध्यापकों पर झल्ला गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें