फर्जी मतदाताओं पर
गिरेगी गाज
(आकाश कुमार)
नई दिल्ली (साई)।
दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के जिलों की मतदाता सूची में शामिल फर्जी वोटरों की सघन
जांच होगी। ऐसे मतदाताओं की जांच के लिए दोनों जगह की सूचियों का मिलान किया
जाएगा। इस बारे में दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के जिले के निर्वाचन अधिकारियों के
बीच एक दौर की बातचीत हो चुकी है।
चुनाव आयोग ने
दिल्ली में मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए डोर टू डोर सर्वे कराया है। सर्वे के
दौरान पता चला कि हरियाणा और यूपी से लगी दिल्ली की सीमा में कई ऐसे वोटर हैं, जिनके नाम दोनों
जगह की मतदाता सूची में शामिल हैं। ऐसे वोटरों की जांच के लिए चुनाव आयोग जिलास्तर
दोनों राज्यों की सीमा में पड़ने वाली विधानसभा सीट की मतदाता सूची का मिलान करेगा।
जांच के लिए दिल्ली मुख्य चुनाव कार्यालय अधिकारी डी-डुप्लीकेटिंग सॉफ्टवेयर का
इस्तेमाल करेंगे। इस सॉफ्टवेयर के जरिए दोनों जगह पाए जाने वाले मतदाताओं का नाम
अलग हो जाएगा। मुख्य चुनाव अधिकारी विजय देव के मुताबिक दोनों जगह से पाए जाने
वाले मतदाताओं का नाम तुरंत नहीं कटेगा। जांच के बाद तय किया जाएगा कि उसे किस जगह
से मतदाता बनाया जाए। इस संबंध में दूसरे राज्यों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के
साथ जल्द बैठक की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें