गांजे की खेती में
एक गिरफ्तार
(आकाश श्रीवास)
लखनादौन (साई)।
सिवनी जिले की लखनादौन पुलिस द्वारा ग्राम धौड़िया निवासी गणेश पिता मुरारीलाल परते
को आज शाम 5 बजे
नार्कोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार आरोपी गणेश के द्वारा अपने ही घर की बाड़ी मे कुछ अन्य पेड़ पौधों के बीच
गांजे की फसल भी लगायी गयी थी। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते
हुए शाम 5 बजे मौके
पर पहुँच आरोपी की गाड़ी से गांजे के 9 पौधे जप्त करते हुए उसके विरूद्ध 8,20 घ (एनडीपीएस) का
मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें