मंगलवार, 16 अक्तूबर 2012

इंटरनेट पर कम पैसे खर्च पूरा लाभ लेना चाहते हैं भारतवासी


इंटरनेट पर कम पैसे खर्च पूरा लाभ लेना चाहते हैं भारतवासी

(जया श्रीवास्तव)

नई दिल्ली (साई)। भारत गणराज्य में अब गांव गांव में इंटरनेट का बोलबाला हो गया है। देश में ज्यादातर मोबाइल फोन ग्राहक असीमित इंटरनेट डाटा प्लान चाहते हैं। अर्न्स्ट एंड यंग के एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है। एक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में 54 फीसद लोग मासिक निश्चित मूल्य पर असीमित मोबाइल डाटा चाहते हैं। यह सर्वेक्षण अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, आस्ट्रेलिया और रुस सहित कुल 12 देशों में किया गया। सर्वेक्षण में कहा गया है कि डाटा की शुल्क दरों तथा नई सेवाओं के बारे में आपरेटरों द्वारा सही तरीके से जानकारी उपलब्ध नहीं कराने की वजह से मोबाइल डाटा सेवाओं का बाजार सीमित है।

कोई टिप्पणी नहीं: