मंगलवार, 16 अक्टूबर 2012

यूपी में सात आईपीएस बदले

यूपी में सात आईपीएस बदले

(दीपांकर श्रीवास्तव)

लखनऊ (साई)। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के पुलिस प्रशासन में फेरबदल करते हुए सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है ,जिनमें तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। गृह विभाग के अनुसार, बरेली जोन के पुलिस महानिरीक्षक डॉं देवेन्द्र सिंह चौहान को पीएसी मध्य क्षेत्र का महानिरीक्षक बना दिया गया है,जबकि इनके जगह पर मुकुल गोयल को तैनात किया गया है ,जो नियुक्ति की प्रतीक्षा में थे।
पीएसी की 45वीं वाहिनी के सेनानायक लव कुमार को बागपत का पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है ,जहां वे वीरेन्द्र कुमार शेखर की जगह लेंगे ,जिन्हें पीएसी की 41वीं वाहिनी के सेनानायक पद पर गाजियाबाद भेज दिया गया है। पीएसी की 41वीं वाहिनी के सेनानायक पद पर रहीं श्रीमती लक्ष्मी सिंह को पीएसी की 40वीं वाहिनी का सेनानायक बना दिया गया है ,जबकि महोबा जिले के पुलिस अधीक्षक सुरेश राव आनंद कुलकर्णी और बस्ती जिले के पुलिस अधीक्षक एमडी कर्णधार के पदों में अदला-बदली कर दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: