शुक्रवार, 3 अगस्त 2012

शिक्षक ने किया शिक्षा को कलंकित


शिक्षक ने किया शिक्षा को कलंकित

(विनीता विश्वकर्मा)

पुणे (साई)। गुरू-शिष्य के रिश्घ्ते को हमारे समाज में एक पवित्र रिश्ते के रूप में देखा जाता है। पर आज इस रिश्घ्ते को भी शर्मसार करने वाली घटना महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में देखने को मिली। जयसिंहपुरा तालुका के लक्ष्मीनारायण मालु हाई स्कूल के एक टीचर पर स्कूल की 8वीं क्लास की एक लड़की से गैंग रेप का आरोप लगा है। इस अपराध में उसके साथ स्कूल के 4 पूर्व छात्र भी शामिल थे।
स्कूल टीचर की इस हरकत से पर्दा तब उठा जब पीडित 13 साल की छात्रा ने अपने साथ ज्यादती का जिक्र माता-पिता से किया। परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी टीचर देवीदास राउत को गिरफ्तार कर लिया है। गैंग रेप के आरोपी अन्य चार पूर्व छात्रों में से भी एक लड़का पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।
पीडित लडकी ने यह भी खुलासा किया है कि देवीदास और उसके अन्य छात्रों ने मिलकर उसके साथ कई मौकों पर गैंग रेप किया। इस घटना के बाद कई एनजीओ और राजनीतिक पार्टीयों ने प्रींसिपल के साथ स्कूल प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: