शुक्रवार, 3 अगस्त 2012

वृंदावन की विधवाओं की रिपोर्ट सुको पहुंची


वृंदावन की विधवाओं की रिपोर्ट सुको पहुंची

(आशीष माहेश्वरी)

नई दिल्ली (साई)। वृंदावन में रहने वाली विधवाओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का जायजा लेने के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त सात सदस्यों की समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। उच्चतम न्यायालय को सौंपी गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ये विधवाएं बेहद दयनीय हालात में जी रही हैं।
न्यायमूर्ति डी के जैन की पीठ को सौंपी गई आठ पृष्ठों की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि विभिन्न गैर सरकारी संगठन इन विधवाओं का शोषण कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार विधवाओं के कल्याण के लिए किए गए उपायों का लाभ उन तक नहीं पहुंच रहा है और दूसरे लोग इनका लाभ उठा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: