टियर टू शहरों में
खुलेंगी ग्रामीण बैंकों की शाखाएं
(महेश रावलानी)
नई दिल्ली (साई)।
भारतीय रिजर्व बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को टियर-टू शहरों में कुछ शर्तों
के साथ बिना अनुमति के शाखाएं खोलने की अनुमति दे दी है। २००१ की जनगणना के अनुसार
५० हजार से ९९ हजार नौ सौ ९९ तक की जनसंख्या वाले शहर टियर-टू शहर माने जाते हैं ।
रिजर्व बैंक के इस फैसले से इन शहरों में बैंकिंग सेवाओं में बढ़ोतरी होगी।
रिजर्व बैंक ने
अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को भी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक खोलने, उनका स्थान बदलने, विलय करने और
शाखाऐं बदलने के आवेदनों पर फैसला करने का अधिकार दे दिया है। रिजर्व बैंक के
क्षेत्रीय कार्यालय अब ऐसे आवेदनों को संबधित अधिकार प्राप्त समितियों के पास भेजे
बगैर फैसला ले सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें