शुक्रवार, 3 अगस्त 2012

सलमान तेरा जवाब नहीं


सलमान तेरा जवाब नहीं

(नेहा घई पण्डित)

मुंबई (साई)। सलमान खान का भी जवाब नहीं। वह जो चाहते हैं, वही करके दिखाते हैं। गौरतलब है कि 15 अगस्त को उनकी फिल्म श्एक था टाइगरश् रिलीज होने वाली है। ऐसे में, सलमान चाहते हैं कि फिल्म के हर प्रमोशनल इवेंट्स में वह और कटरीना साथ दिखें। इसलिए उन्होंने कटरीना को शिकागो जाने से रोक दिया। दरअसल, 4 अगस्त को श्धूम 3श् की पूरी कास्ट शूटिंग के लिए शिकागो जा रही थी, लेकिन सलमान के दखल की वजह से कटरीना नहीं जा पाईं।
जब इस बारे में हमने धूम 3 के स्पोक्सपर्सन और कटरीना के मैनेजर से बात की, तो उन्होंने भी इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा, श्यह सच है कि कटरीना 15 अगस्त के बाद शिकागो में श्धूम 3श् की कास्ट व यूनिट को जॉइन करेंगी। दरअसल, 15 अगस्त को श्एक था टाइगरश् रिलीज हो रही है और अभी वह फिल्म के प्रमोशंस में बिजी हैं। इसी वजह से वह बाद में जाएंगी।श्
वहीं एक था टाइगर से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कटरीना ने अपना जाना सिर्फ सलमान की वजह से कैंसल किया है। दरअसल, सलमान चाहते थे कि हर प्रमोशन ऐक्टिविटीज में वह कटरीना के साथ पहुंचें। आखिर वह फिल्म की लीड ऐक्ट्रेस जो हैं। ऐसा उन्होंने अपनी लास्ट फिल्म बॉडीगार्ड से सबक लेते हुए किया है। गौरतलब है कि बॉडीगार्ड की रिलीज के वक्त करीना श्रा।वनश् की शूटिंग की वजह से सलमान की फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पाई थीं। वाह, सलमान आपका भी जवाब नहीं। अपने प्रमोशन की खातिर बेचारे आमिर की शूटिंग ही रुकवा दी

कोई टिप्पणी नहीं: