सीरिया द्वारा
हथियारों के उपयोग पर संरा चिंतित
(एकता श्रीवास्तव)
न्यूयार्क (साई)।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सीरिया सरकार द्वारा भारी हथियारों के
इस्तेमाल पर गहरी चिन्ता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सेना के विमानों, लड़ाकू हैलीकॉप्टरों
और भारी हथियारों के इस्तेमाल को मंजूर नहीं किया जा सकता। श्री मून ने बताया कि
संयुक्त राष्ट्र निगरानी मिशन के अध्यक्ष की गाड़ियों के काफिले पर रविवार को हमला
किया गया, लेकिन वे
बाल-बाल बच गये।
उधर, सीरिया में सरकार
और विपक्ष के दावों के बावजूद अलेप्पो पर कब्जे के लिए लड़ाई जारी है। विपक्षी कार्यकर्ताओं
का कहना है कि सीरियाई सैनिकों ने बख्तरबंद गाड़ियों और हैलीकॉप्टरों से
सलाह-अल-दीन और सखूर में विद्रोहियों के ठिकानों पर बमबारी की है। सीरिया सरकार ने
कहा है कि उसने विद्रोहियों को उनके गढ़ से खदेड़ दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें