मलेरिया के टीके के
करीब पहुंचे वैज्ञानिक
(साई इंटरनेशनल डेस्क)
मेलबोर्न (साई)।
आस्ट्रेलिया के शोधकर्ता मलेरिया का टीका विकसित करने के काफी नजदीक पहुंच गए हैं।
इस बीमारी से लडने में यह बडी कामयाबी होगी। वैज्ञानिकों का दावा है कि कीनिया में
मलेरिया के शिकार वयस्को और बच्चों पर शोध के दौरान मलेरिया की रोकथाम के लिए
प्रतिरक्षा तंत्र को विकसित किया गया।
यह मेलबर्न के
बर्नेट इंस्टीट्यूट के एक दल ने शोध पाया कि ‘पीएफईएमपी1’ नामक प्रोटीन
भविष्य में कारगर टीका विकसित करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। ज्ञातव्य है
कि दुनिया भर में हर साल मलेरिया से लाखों लोगों की मौत होती है। भारत में भी
मलेरिया से मरने वालों की तादाद काफी अधिक है।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें