शुक्रवार, 3 अगस्त 2012

अपराध प्रदेश बना देश का हृदय प्रदेश


अपराध प्रदेश बना देश का हृदय प्रदेश

अपराधों में इंदौर का देश में चौथा नंबर, टॉप 10 में एमपी के 4 शहर

(राजेश शर्मा)

भोपाल (साई)। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने उस आशंका पर मुहर लगा दी है, जो हर शहरवासी के दिल में थी। ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक क्राइम रेट के मामले में इंदौर देश के 53 बड़े शहरों में चौथे नंबर पर है। 2011 की इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल इंदौर में प्रति एक लाख आबादी पर 6693 अपराध दर्ज किए गए। पिछले साल इंदौर दूसरे नंबर पर था, यह देखते हुए हमारी रैंकिंग में सुधार हुआ है फिर भी यहां अपराधों की संख्या बढ़ी है।
सिर्फ मध्यप्रदेश को देखा जाए तो यहां ग्वालियर पहले और भोपाल पांचवें नंबर पर है। 28 जून 2012 को जारी इस रिपोर्ट के अनुसार संज्ञेय अपराधों की इस लिस्ट में मध्यप्रदेश देश में पांचवें नंबर पर है। बीते साल प्रदेश में 2 लाख 17 हजार 094 अपराध दर्ज किए गए। डीबी स्टार ने इसके कारणों का अध्ययन किया तो साफ हो गया कि जिस रफ्तार से शहर का महानगरीकरण हो रहा है, उस रफ्तार से पुलिस विभाग में सुधार नहीं हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: