किन्नरों को
प्रतिमाह एक हजार रूपये पेंशन
(प्रीति सक्सेना)
चेन्नई (साई)।
किन्नर समुदाय से जुडने की कोशिश के तहत तमिलनाडु सरकार ने एक योजना की घोषणा की
कि जिसके तहत उन्हें प्रतिमाह एक हजार रूपये का भत्ता दिया जायेगा। मुख्यमंत्री जे
जयललिता द्वारा प्रस्तावित ‘किन्नर पेंशन योजना’ के मुताबिक चालीस
से अधिक उम्र के गरीब किन्नरों को हर माह एक हजार रूपये पेंशन दी जायेगी।
एक सरकारी
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने इस उद्देश्य के लिये 1.17 करोड रूपये आवंटित
किये हैं। राज्य के 54 हजार आंगनवाडी केंद्रों को ‘धुंआ मुक्त’ बनाने के लिये
सरकार इस दिशा में योजना का दूसरा चरण शुरु करेगी जिस पर तीन करोड 20 लाख रुपये का
खर्चा आयेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें