बारिश में ढही गरीब
की दीवार
(रामदास ठाकुर)
सिवनी (साई)। पिछले
दिनो से जारी अनवरत वर्षा के चलते नगरीय्ा क्षेत्र्ा के महामाय्ाा वार्ड भैरोगंज
निवासी एक गरीव परिवार अशोक पिता स्व देवकरन कोष्ट के मकान की मुख्य्ा पक्की दीवार
के धराशाही हो जाने के कारण भर बरात मे इस परिवार को परेशानिय्ाांे का सामना करना
पड रहा है। तीन पुत्र्ािय्ाो सहित एक बैटे सहित कुल छैः सदस्य्ा इस परिवार मे है
तथा बाप बैटे पेपर बांटने के बाद बेटा जहां अध्य्ाय्ानरत है वही वाप दोपहर के
समय्ा काम कर किसी तरह अपने परिवार का भरणपोषण करता है।
प्रदेश की
सत्ताधारी भारतीय्ा जनता पार्टी के लिए मर मिटने वाले इस परिवार के मुखिय्ाा अशोक
ने नम आंखो से बताय्ाा कि उसका य्ाह पुस्तैनी मकान था जिसका एक कमरा पिछले वर्ष
वारिश मे ढह गय्ाा था जिसके लिए उसने नगरपालिका सहित सिवनी विधाय्ाक श्रीमति नीता
पटैरिय्ाा से प्रशासनिक सहय्ाोग की अपेक्षा की थी बताय्ाा जाता है कि कर्इ्र माहो
तक नगरपालिका अध्य्ाक्ष य्ाह कहकर टालते रहे कि निरीक्षण टीम आय्ोगी मलवा नही
उटाना निरीक्षण टीम आने के बाद प्रशासनिक सहय्ाोग मिलने की अपेक्षाा से इस परिवार
द्वारा पिछले वर्ष ढहे अपने कमरे को दुरुस्त न कर दो कमरे मे किसी तरह गुजर वसर कर
रहे थे कि गत दिनो एक कमरे की मुख्य्ा दीवार ढह गय्ाी। इस वारिश से घर की मुख्य्ा
दीवार ढहने के बाद अव इस परिवार के छै: सदस्य्ा ८ बाई ८के एक कच्चे कमरे मे किसी
तरह रह रहे है स्थिति य्ाह है कि य्ाह कमरा पूरा सामान से भर गय्ाा है ऐसी स्थिति
मे इस परिवार के सदस्य्ा मोहल्ले के किसी अन्य्ा परिवारो के य्ाहां रात गुजार रहे
है। शासन प्रशासन द्वारा गरीबो के लिए एक नही दर्जनो य्ाोजनाऐ संचालित की जा रही है
किन्तु हैरत की बात य्ाह है कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन य्ाापन करते हुए किसी तरह
अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले इस परिवार के मुखिय्ाा जिसकी प्रदेशकी
सत्ताधारी दल भारतीय्ा जनता पार्टी के कर्मट कायर््ाकर्ता के रुप मे पहचान हेै
किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा अभी तक शासन प्रशासन से एक रुपय्ो की मदद न दिलवा पाना
सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधिय्ाो की निष्क्रिय्ाता का प्रमाण है वही नगरपालिका
प्रशासन सहित नगरपालिका अध्य्ाक्ष जिसके चुनाव मे इस कायर््ाकर्ता ने जी जान लगा
दिय्ाा था की ओर से भी मदद का प्रय्ाास न किय्ाा जाना इस कायर््ाकता्र के मनोबल को
तोडने वाला सहाय्ाक सिद्व हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें