डीजल की कीमत सोच
समझकर बढाई: अहलूवालिया
(प्रियंका)
नई दिल्ली (साई)।
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोन्टेक सिंह आहलुवालिया ने कहा है कि डीजल की कीमत में
बढ़ोतरी वापस लेने से सरकार की विश्वसनीयता पर गंभीर असर पड़ेगा। नई दिल्ली में कल
एक कार्यक्रम में श्री आहलुवालिया ने पत्रकारों से कहा कि सरकार ने बहुत सोच-समझकर
डीजल की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। तेजी से आर्थिक वृद्धि हासिल करने और ऊर्जा
साधनों के कारगर इस्तेमाल के लिए ईंधन की घरेलू कीमत को अंतर्राष्ट्रीय बाजार की
कीमतों के अनुरूप करना जरूरी है।
श्री आहलुवालिया ने
कहा कि उभरती अर्थव्यवस्थाओं में भारत का राजकोषीय घाटा सबसे ज्यादा है। उन्होंने
कहा कि इस फैसले को वापस लेने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। श्री अहलुवालिया ने
कहा कि ये दुर्भाग्यूपर्ण है कि राजनीतिक दल इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं।
उन्होंने कोयला खनन के निजीकरण की वकालत करते हुए कहा कि ऊर्जा क्षेत्र के लिए
सरकार की नीति एक समान होनी चाहिए, क्योंकि देश में पेट्रोलियम और प्राकृतिक
गैस के मामले में तीसरे पक्ष को बिक्री की अनुमति है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें