टेक्स चुकाने में
नंबर वन हैं टाईगर
(दीपक अग्रवाल)
मुंबई (साई)।
बॉलिवुड स्टार सलमान खान टैक्स चुकाने के मामले में भी दबंग साबित हुए हैं। एक
इनकम टैक्स अधिकारी के मुताबिक, सलमान ने सितंबर तिमाही में अडवांस टैक्स के
तौर पर 8 करोड़
रुपये चुकाए हैं। पिछले साल इसी पीरियड के लिए उन्होंने 5 करोड़ रुपये भरे
थे।
गौरतलब है कि सलमान
फिलहाल सफलता के सातवें आसमान पर हैं और उनकी हालिया प्रदर्शित श्दबंगश्, श्रेडीश्, श्बॉडीगार्डश् और
श्एक था टाइगरश् जैसी सभी फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है।
सलमान आखिरी बार श्एक था टाइगरश् में दिखाई दिए हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 198 करोड़ रुपये की
कमाई की है।
टैक्स चुकाने के
मामले में सलमान शाहरुख खान के अलावा बॉलिवुड के दूसरे बड़े नामों मसलन- अमिताभ
बच्चन, अक्षय
कुमार, सैफ अली
खान और आमिर खान से भी आगे हैं।
बॉलिवुड ऐक्टर ही
क्या, क्रिकेट से
बेशुमार कमाई करने वाले सचिन तेंडुलकर भी टैक्स चुकाने के मामले में सलमान खान से
पीछे ही हैं। तेंडुलकर ने इस साल 2 करोड़ रुपये अडवांस टैक्स के तौर पर चुकाया
है जबकि पिछले साल इसी पीरियड के लिए उन्होंने 1.75 करोड़ रुपये भरे
थे।
फिल्मी सितारों में
आयकर जमा कराने का अगर ग्राफ देखा जाए तो सलमान खान, ने इस साल 8 करोड़, पिछले साल 5 करोड़, अक्षय कुमार, ने इस साल 7.5 करोड पिदले साल़, 5 करोड़, अमिताभ बच्चन, इस साल 5 करोड़, पिछले साल 1.4 करोड़, शाहरुख खान, इस साल 5 करोड़, पिछले साल 5 करोड़, आमिर खान, ने इस साल 3.25 करोड़, पिछले साल 4.50 करोड़, सैफ अली खान, इस साल 3 करोड़, पिछले साल 1.7 करोड़, कटरीना कैफ, इस साल 2.60 करोड़, पिछले साल 1.70 करोड़ एवं करीना
कपूर ने इस साल 2 करोड़ 20 लाख एवं पिछले साल
डेढ़ करोड़ रूपए जमा कराए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें