टूजी मामले में देश
का नुकसान नहीं: सुब्बाराव
(शरद खरे)
नई दिल्ली (साई)।
रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने कहा है कि देश में टेलीफोन सुविधा के
विस्तार के लिए बाजार से कम मूल्य पर टू जी स्पैक्ट्रम लाईसेंस, जारी करने के सरकार
के फैसले से कोई वित्तीय नुकसान नहीं हुआ है।
उन्होंने कल टू जी
मामले में संयुक्त संसदीय समिति के सामने कहा कि वे वित्त मंत्रालय के उस
विवादास्पद नोट से सहमत नहीं हैं, जिससे संकेत निकाला गया कि वित्त मंत्री पी
चिदम्बरम ने टू जी स्पैक्ट्रम की नीलामी पर जोर दिया होगा। श्री राव, पूर्व वित्त सचिव
होने के नाते नई दिल्ली में समिति के सामने पेश हुए थे। श्री सुब्बाराव ३० अप्रैल
२००७ से चार सितम्बर २००८ तक वित्त सचिव थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें