एफडीआई का समर्थन
करने के लिए लालू की आलोचना
(महेंद्र देशमुख)
नई दिल्ली (साई)।
मल्टी ब्रांड खुदरा व्यापार के क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की
इजाजत देने के फैसले का कड़ा विरोध करते हुए जनता दल यूनाइटेड संसदीय दल के उप नेता
रंजन प्रसाद यादव ने इसे जनता के पेट पर लात मारने वाला कदम करार दिया.
यादव ने साथ ही
संप्रग सरकार के इस फैसले का समर्थन करने के लिए राजद नेता लालू प्रसाद की भी
आलोचना की और कहा कि ऐसा लगता है कि लालू प्रसाद अब गरीबों की पीड़ा को भूल गये
हैं.
उन्होंने कहा कि
खुदरा व्यापार के क्षेत्र में एफडीआई की इजाजत देना जनता के पेट पर लात मारने जैसा
है, क्योंकि
सरकार के इस फैसले से खुदरा व्यापार के काम में लगे करोड़ों लोगों के रोजगार पर
संकट पैदा हो जायेगा.
इसके बावजूद राजद
नेता लालू प्रसाद संप्रग के इस ‘जन विरोधी’ फैसले का समर्थन
करने में जुटे हैं. गौरतलब है कि बिहार में सत्तारूढ़ जदयू भाजपा सरकार ने राज्य
में खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश की अनुमति नहीं देने की पहले
ही घोषणा कर दी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें