सीबीआई का शिकंजा
कसा एएआई पर
(रश्मि सिन्हा)
नई दिल्ली (साई)।
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के छह वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया
गया है। सीबीआई ने अपनी शुरुआती जांच में इन्हें कुछ हवाई अड्डों पर ग्राउंड
हैडलिंग सर्विस के कॉन्ट्रैक्ट देने में कथित रूप से एक प्राइवेट फर्म की तरफदारी
करते पाया है।
नागरिक उड्डयन मंत्री
अजित सिंह ने इन अधिकारियों को सस्पेंड करने का आदेश दिया। इसके अलावा इन पर भारी
जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन ठेकों को लेकर ये अधिकारी शक
के घेरे में आए, वे चेन्नै
और कोलकाता हवाई अड्डे से जुड़े हैं।
अजित ने भद्र
इंटरनैशनल लिमिटेड के एमडी प्रेम बजाज, रिटायर्ड एएआई ईडी (कमर्शल)आर. वी. नारायणन, रिटायर्ड एएआई ईडी
(फाइनेंस) ए. के. दुबे और अन्य के खिलाफ हेराफेरी, फर्जीवाड़ा, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और
भ्रष्टाचार के लिए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। सीबीआई जांच में पाया गया कि
अधिकारियों ने भद्र इंटरनैशनल लिमिटेड को फायदा पहुंचाने के लिए नोटिंग इन्वाइटिंग
टेंडर (एनआईटी) में कमर्शल मैन्युअल को नजरअंदाज किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें