रवीन्द्र जैन विश्व
हिन्दी सम्मेलन में शामिल होंगे
(मनोज सिंह राजपूत)
भोपाल (साई)। सबकी
खबर डॉट कॉम के सम्पादक रवीन्द्र जैन 22 से 24 सितम्बर तक साऊथ अफ्रीका में आयोजित
नौवे विश्व हिन्दी सम्मेलन में शामिल होंगे और अपना आलेख भी पढ़ेंगे। सम्मेलन में
शामिल होने वे 18 सितम्बर को मुम्बई से साऊथ अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। पहली बार
विश्व हिन्दी सम्मेलन में मध्यप्रदेश से काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
विश्व हिन्दी
सम्मेलन में रवीन्द्र जैन का पंजीयन पत्रकार के रूप में हुआ है। उन्हें विदेश में
भारत रू भारतीय ग्रंथों की भूमिका विषय पर 7 मिनिट बोलने का अवसर दिया गया है। केन्द्र
सरकार ने इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश के 3 साहित्यकारों को सम्मानित करने का निर्णय
लिया है इनमें बालकवि बैरागी, कैलाश पंथ एवं बहादुर सिंह शामिल हैं।
मप्र सरकार की ओर
से 4 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन में शामिल होगा इनमें जाने माने कवि और
प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पवन जैन, हिन्दी विश्व विद्यालय के कुलपति श्री छिपा, उच्च शिक्षा के
आयुक्त जेएन कंसौटिया एवं लेखिका श्रीमति स्वाति तिवारी शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें