सोमवार, 1 अक्तूबर 2012

समुद्र तट शैक नीति की घोषणा


समुद्र तट शैक नीति की घोषणा

(सुनील सोनी)

पणजिम (साई)। गोआ सरकार ने आगामी पर्यटन मौसम के लिए समुद्र तट शैक नीति की घोषणा की है। इस नीति का उद्देश्य समुद्र तट को सुरक्षित और साफ-सुथरा रखना है। सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इस नई नीति के अंतर्गत राज्य में समुद्र तट पर तीन सौ २९ शैक बनाये जाएंगे।
सरकारी सूत्रों ने आगे बताया कि इस नीति के तहत गोवा सरकार ने शैक संबंधित लाइसेंस शुल्क में बढ़ोतरी की है। ए टाइप के बीचों पर स्थापित किए जाने वाले शैक के लिए लाइसेंस में तीस हजार से चालीस हजार तक तथा बी टाइप के बीचों पर स्थापित किए जाने वाले शैक के लिए लाइसेंस फीस बीस हजार रुपए से २५ हजार तक बढ़ाई गई है। समुद्र तट शैक पॉलिसी के अनुसार हर एक शैक के लिए सीसीटीवी का उपयुक्त अनिवार्य होगा। हर एक शैक धारक को सीसीटीवी का फुटेज २४ घंटों तक संभाल कर रखना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: